समाज की एकता, संगठन को मजबूत करने और नारी सशक्तिकरण पर चर्चा


दिलीप गुप्ता
सरायपाली। मगधा यादव समाज विकासखंड सरायपाली शाखा सभा देवलभाठा के आश्रित ग्राम केसराटाल में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में समाज के वरिष्ठजनों, युवाओं एवं ग्रामीणों की भागीदारी रही।

बैठक में समाज की एकता, संगठन को मजबूत करने, शिक्षा के प्रसार, युवाओं के मार्गदर्शन, नारी सशक्तिकरण, नशा उन्मूलन ,सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन तथा आपसी सहयोग को बढ़ावा देने जैसे विषयों पर चर्चा की गई। वक्ताओं ने समाज के सर्वांगीण विकास के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता पर जोर दिया। इस अवसर पर समाजहित में विभिन्न प्रस्ताव रखे गए, जिनमें नियमित बैठकों का आयोजन, जरूरतमंद विद्यार्थियों को सहयोग,असहाय परिवारों का सहयोग, सामाजिक कार्यक्रमों में सक्रिय सहभागिता तथा समाज के नियमों का पालन सुनिश्चित करना प्रमुख रहा। इसी कड़ी में जरूरतमंद असहाय श्रीमती बिलासिनी यादव के साथ उनके तीन बच्चों को शाल एवं स्वेटर प्रदान किया गया। जिससे इस कड़ाके की ठंड में सुरक्षा हो सके।
कार्यकारी अध्यक्ष फकीर कठार ने अपने संबोधन में कहा कि समाज की प्रगति शिक्षा, अनुशासन और आपसी एकजुटता से ही संभव है। हमें मिलकर सकारात्मक पहल करनी होगी।
बैठक में मगधा यादव समाज के संरक्षक सुकलाल थपा, नीलांबर भोई, ब्लॉक अध्यक्ष हीराधर बगर्ती, ब्लॉक कार्यकारिणी अध्यक्ष फकीर कठार, प्रांतीय सचिव दुर्वादल दीप,शाखा सभा देवलभाटा अध्यक्ष कृष्टो टाणी, सहसचिव प्रेम लाल यादव,शाखा सभा पोड़ागढ़ महामंत्री रामकृष्ण यादव, वरिष्ठ सदस्य जन्मजय यादव केसराटाल ग्राम के वरिष्ठ जन घनश्याम साहू (पूर्व सरपंच), सनातन भोई,रविशंकर प्रधान, रंजीत यादव, श्रीराम प्रधान(पंच), मंगल यादव,शौकी लाल यादव, सीताराम यादव, तीर्थराज दास उपस्थित थे। सभी सदस्यों ने समाज के उत्थान हेतु सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *