रायपुर। विधानसभा थाना क्षेत्र के छपौरा गांव के खेत में 23 दिसंबर को मिली अधजली लाश के सनसनीखेज मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया। प्रेम प्रसंग की रंजिश में अर्जुन धुर्व एवं अजित उर्फ हरजित लहरे ने ललित धीवर (30-32 वर्ष) की हत्या की। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।
जांच में पता चला कि ललित का अर्जुन की बहन से प्रेम प्रसंग था। आरोपियों ने जयंती कार्यक्रम के बहाने उसे खेत में बुलाया, शराब पिलाई तथा हत्या कर शव जलाने का प्रयास किया। पहचान छिपाने के लिए अधजले शव को खेत में फेंक दिया।
शव बुरी तरह झुलसा होने से प्रारंभिक पहचान नहीं हो सकी। सूचना पर विधानसभा थाना पुलिस एवं एफएसएल टीम पहुंची। पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच तेज की तथा जल्द विस्तृत खुलासा करने की बात कही।