मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में बीजेपी नेता की कार से पांच लोग कुचल गए, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने आरोपी बीजेपी नेता दीपेंद्र भदोरिया की मौके पर जमकर पिटाई कर दी, जिसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।


यह घटना पोरसा थाना क्षेत्र के जौटाई रोड की है। बताया जा रहा है कि घर के बाहर आग ताप रहे पांच लोगों को दीपेंद्र भदोरिया की तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे में सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों में से दो की हालत नाजुक होने पर उन्हें ग्वालियर रेफर किया गया, जहां उपचार के दौरान रामदत्त राठौर और अर्णव लक्षकार की मौत हो गई।

हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने नेशनल हाइवे पर चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन किया। मृतकों के परिजनों का आरोप है कि आरोपी को पुलिस को सौंपने के बाद भी थाने से भगा दिया गया। बताया जा रहा है कि आरोपी बीजेपी नगर मंडल का पूर्व उपाध्यक्ष रह चुका है।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। घटना को लेकर इलाके में भारी तनाव और आक्रोश का माहौल बना हुआ है।