करनाल। ओलिंपिक स्वर्ण पदक विजेता और भारतीय सेना में मानद लेफ्टिनेंट कर्नल नीरज चोपड़ा तथा टेनिस खिलाड़ी हिमानी मोर की शादी की रिसेप्शन पार्टी करनाल के हाईवे स्थित द ईडन हॉल होटल में आयोजित की गई।
रिसेप्शन के आयोजन की जिम्मेदारी मुंबई की एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी को सौंपी गई थी। इस मौके पर नीरज चोपड़ा और उनकी पत्नी हिमानी मोर ने हाथों में हाथ डालकर कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश किया, जिसकी पहली झलक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
रिसेप्शन के दौरान नीरज चोपड़ा इंडो-वेस्टर्न परिधान में नजर आए, जबकि हिमानी मोर ने मैरून रंग का डिजाइनर लहंगा-चोली पहन रखा था। नीरज ने अपने आउटफिट के साथ मैचिंग मैरून पॉकेट स्क्वेयर कैरी किया। खुले और सलीके से सजे बालों में उनकी सादगी और आत्मविश्वास झलक रहा था।
गौरतलब है कि नीरज चोपड़ा ने 16 जनवरी 2025 को सोनीपत की टेनिस खिलाड़ी हिमानी मोर से हिमाचल प्रदेश के सोलन स्थित एक रिसॉर्ट में विवाह किया था। रिसेप्शन समारोह में रोहतक से कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा भी शामिल हुए।