छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े और स्थानीय विधायकों के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर आकांक्षा टोप्पो को सीतापुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 353 (2) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।

पुलिस के अनुसार, आकांक्षा टोप्पो ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े और क्षेत्रीय विधायक के विरुद्ध अभद्र, अशोभनीय और मर्यादाहीन शब्दों का प्रयोग करते हुए वीडियो और टिप्पणियां पोस्ट की थीं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया।
सीतापुर थाना पुलिस का कहना है कि आकांक्षा टोप्पो पत्रकार नहीं होने के बावजूद स्वयं को पत्रकार के रूप में प्रस्तुत कर रही थीं और सोशल मीडिया के माध्यम से कथित रूप से झूठी व भ्रामक जानकारियां प्रसारित कर रही थीं। इससे न केवल सोशल मीडिया का दुरुपयोग हो रहा था, बल्कि आम जनता के बीच भी गलत संदेश जा रहा था।
पुलिस ने यह भी बताया कि आकांक्षा टोप्पो के खिलाफ पूर्व में भी इसी तरह के मामलों को लेकर विभिन्न थानों में एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं। वर्तमान प्रकरण में उन्होंने सीतापुर विधानसभा क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्रों से जुड़ी शासकीय भूमि को लेकर कथित रूप से तथ्यहीन आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा की थी।
फिलहाल पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर अग्रिम विवेचना शुरू कर दी है और आरोपी आकांक्षा टोप्पो को विधिवत गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई जांच के आधार पर की जाएगी।