कटनी। मध्यप्रदेश के कटनी और छिंदवाड़ा जिलों में डकैती की वारदातों को अंजाम देने वाले बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से करीब 8 लाख रुपये नकद और सोने के आभूषण बरामद किए हैं। पकड़े गए आरोपियों में दो महिलाएं और चार पुरुष शामिल हैं। फिलहाल सभी से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस के अनुसार, छिंदवाड़ा जिले में एक महिला के साथ हुई डकैती के बाद जांच आगे बढ़ी, जिसमें सामने आया कि यही गिरोह कटनी जिले के रीठी, स्लीमनाबाद, कोतवाली और कुठला थाना क्षेत्रों में भी वारदातें कर चुका था। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने कैलवारा बाइपास इलाके में दबिश देकर सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 8 लाख रुपये नकद के साथ सोने जैसे सिक्के और चार हथियार भी जब्त किए गए हैं। इस संबंध में कटनी एसपी अभिनय विश्वकर्मा ने कंट्रोल रूम में आयोजित प्रेसवार्ता में पूरी जानकारी दी।