रायपुर। छत्तीसगढ़ में हाल ही में कांकेर जिले में धर्मांतरण और शव दफनाने से जुड़े विवाद के बाद हुई हिंसा तथा राजधानी रायपुर के मैग्नेटो मॉल में क्रिसमस के मौके पर सजाए गए क्रिसमस ट्री और मॉल परिसर में हुई तोड़फोड़ की घटनाओं को लेकर कांग्रेस ने कड़ा विरोध दर्ज कराया है। कांग्रेस ने प्रदेश में लगातार बिगड़ती कानून व्यवस्था, बढ़ती अराजकता और सभी वर्गों पर हो रहे अत्याचारों को रोकने में विफल रहने का आरोप लगाते हुए गृह मंत्री से तत्काल इस्तीफे की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी है कि इस्तीफा नहीं देने की स्थिति में उन्हें मंत्रिमंडल से हटाया जाए।

गांधी चौक स्थित कांग्रेस भवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिला कांग्रेस अध्यक्ष (शहर) श्रीकुमार शंकर मेनन, जिला कांग्रेस अध्यक्ष (ग्रामीण) राजेंद्र पप्पू बंजार, पूर्व महापौर प्रमोद दुबे, पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा, विकास उपाध्याय और पंकज शर्मा ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर गंभीर चिंता जताई। उन्होंने इसके लिए सीधे तौर पर भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया।
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि एक ओर बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या पर प्रधानमंत्री की चुप्पी सवाल खड़े करती है, वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ में लगातार अराजकता फैल रही है। कांकेर की घटना के बाद सर्व समाज द्वारा छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया गया था, लेकिन बंद के दौरान सर्व समाज की सक्रिय भूमिका नजर नहीं आई। बंद को सफल बनाने में भाजपा और उससे जुड़े हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता ही आगे दिखाई दिए। प्रदेश में भाजपा की सरकार होने के बावजूद भाजपा कार्यकर्ताओं का ही सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करना समझ से परे है।
मुस्लिम समाज पर अत्याचार का आरोप
कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि मुस्लिम समाज के कई लोगों को पूछताछ के नाम पर पुलिस थाने ले गई और उनके साथ मारपीट की गई। उन्होंने कहा कि एक ओर मुस्लिम समाज के लोगों के साथ कथित ज्यादती हो रही है, वहीं दूसरी ओर ईसाई समाज के त्योहार के दौरान मॉल में तोड़फोड़ की घटना सामने आई। कांग्रेस ने इन दोनों घटनाओं की निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
युवा कांग्रेस का आंदोलन
प्रदेश में बढ़ते अपराध और गृह मंत्री द्वारा पुलिस पर नियंत्रण न रख पाने के विरोध में युवा कांग्रेस ने प्रदर्शन करने की घोषणा की है। इस आंदोलन में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता भी शामिल होकर सरकार को घेरेंगे।