रमेश गुप्ता
भिलाई। दुर्ग जिले के पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक बड़ा हादसा होने से बच गया। पुरानी भिलाई थाना के प्रभारी निरीक्षक अंबर सिंह भारद्वाज की बहादूरी व सूझबूझ से रेलवे कर्मचारी के पूरे परिवार की जान बची। दरअसल रेलवे कर्मी के घर पर एलपीजी सिलेण्डर में आग लगी। इसके बाद अफरा तफरी मच गई। जहां फायर टेंडर जैसी गाड़ियां नहीं पहुंच पाती वहां टीआई ने पहुंचकर सूझबूझ दिखाई और न सिर्फ सिलेंडर में लगी आग पर काबू पाया बल्कि परिवार के चार सदस्यों की जान भी बचाई। टीआई के इस कदम की क्षेत्र में भरपूर सराहना हो रही है।
मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार को पुरानी भिलाई थाना प्रभारी अंबर सिंह भारद्वाज को सूचना मिली कि शिक्षक कॉलोनी नूतन चौक के पास डीजेंद्र प्रसाद दुबे के घर पर खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में आग लग गई। सिलेंडर में अचानक आग लगने से परिवार में अफरा तफरी मच गई। आनन फानन में परिवार के लोगों ने इसकी सूचना पुरानी भिलाई थाने तक पहुंचाई। सिलेंडर में आग लगने की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी अंबर सिंह तत्काल टीम के साथ रवाना हुए।
घर के किचन में जल रहा था एलपीजी सिलेंडर
जब टीआई भारद्वाज घर पर पहुंचे तो किचन में आग फैलने लगा था। इसके बाद पल भी समय न गवांते हुए टीआई अंबर सिंह ने गीले कंबल से सिलेंडर की आग को बुझाया और उसके बाद सिलेंडर को बाहर निकाल दिया। आग बुझने के बाद परिवार के लोगों ने राहत की सांस ली और थाना प्रभारी का आभार जताया। टीआई भारद्वाज की सूझबूझ व बहादूरी के कारण भिलाई तीन में एक बड़ा हादसा होने से टल गया। यदि आग के कारण सिलेंडर में ब्लास्ट हो जाता तो परिवार के लोगों की जान भी जा सकती थी।
संकरा रास्ता होने से फायर ब्रिगेड को पहुंचने में हाती दिक्कत
नूतन चौक के जिस घर में आग लगी उस समय घर पर चार लोग मौजूद थे। थाना प्रभारी अंबर सिंह भारद्वाज ने बताया कि गुरुवार सुबह 11.30 बजे डॉयल 112 को घर में सिलेंडर से आग लगने की सूचना मिली थी। 112 के कर्मचारी किसी और जगह पर रेस्क्यू के लिए पहुंचे थे। टीआई ने बताया कि बड़ी घटना न हो इसलिए पूरी टीम के साथ स्वयं भी पहुंचे। जहां घर है वह रास्ता काफी संकरा है जिसके कारण फायर ब्रिगेड को पहुंचने में दिक्कत हो सकती थी। इसलिए देर किए बिना जो संसाधन मौजूद थे उसी से आग बुझाने का प्रयास किया।
पुलिस कर्मियों को दी जाती है विशेष ट्रेनिंग
बता दें पुलिस कर्मियों को इस प्रकार की घटनाओं में त्वरित ऑपरेशन की ट्रेनिंग दी जाती है। टीआई अंबर सिंह ने इसका इस्तेमाल किया और सिलेंडर की आग को बुझाने के लिए कंबल को भिगाया और उसे सिलेंडर पर डाल दिया जिससे आग बुझ गई। संकरी जगह होने के कारण पुलिस के लिए भी यह ऑपरेशन चुनौतीपूर्ण था। आग लगने से परिवार के लोग भी काफी दहशत में थे। टीआई अंबर सिंह ने बताया कि यदि थोड़ी भी देर होती तो बड़ा हादसा हो सकता था। समय रहते आग पर काबू पाया गया।

टीम ने निश्चित ही साहस का काम किया है: दुर्ग पुलिस अधीक्षक
इस मामले में दुर्ग पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने बताया कि टीम ने निश्चित ही साहस का काम किया है इसके लिए वे बधाई के पात्र हैं l इसके अलावा उन्होंने पूरी टीम को नगद पुरस्कार देने की बात कही है l