नीमच। मध्य प्रदेश के नीमच जिले में गुरुवार रात सांवलिया जी से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार एक भयानक सड़क हादसे की चपेट में आ गई। अज्ञात ट्राले ने उनकी कार को टक्कर मार दी, जिससे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार, हादसा नयागांव चौकी क्षेत्र में करीब रात 11 बजे हुआ। मंदसौर जिले के चार लोग कार से सांवलिया सेठ मंडफिया के दर्शन कर लौट रहे थे, तभी उनकी कार अचानक अज्ञात ट्राले से टकरा गई। राहगीरों ने तुरंत घायल लोगों को जिला अस्पताल पहुँचाया। वहां डॉक्टरों ने तीन को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक घायल को निजी अस्पताल रेफर किया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मर्ग दर्ज किया और अज्ञात ट्राले की तलाश शुरू कर दी है। मृतकों की पहचान भारत डांगी (43), गोवर्धन मेघवाल (58) और पिंकेश पोरवाल (40) के रूप में हुई है। घायल रामसिंह बंजारा (42) का निजी अस्पताल में इलाज जारी है।