दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने वीर बाल दिवस-2025 के अवसर पर 14 साल के बिहार के क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी को ‘प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार’ से सम्मानित किया। वैभव के अलावा देशभर के 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 19 अन्य बहादुर बच्चों को भी यह पुरस्कार मिला।

राष्ट्रपति ने बच्चों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने अपने परिवार और देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने परिवारों और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की टीम को भी बधाई दी।
वैभव ने हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में 36 गेंदों में शतक बनाकर 39 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। इससे वे लिस्ट-A क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक बनाने वाले खिलाड़ी बन गए।

इस अवसर पर बिहार के कमलेश कुमार को मरणोपरांत साहस के लिए और पंजाब के 10 साल के श्रवण सिंह को सैनिकों की सेवा के लिए पुरस्कार दिया गया।