रायपुर। नए साल के जश्न को लेकर रायपुर पुलिस ने कड़ी तैयारियां शुरू कर दी हैं। शहरभर में होने वाले कार्यक्रमों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। रायपुर एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर बिना अनुमति शराब परोसने वाले होटल और रेस्टोरेंट संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों पर भी पुलिस सख्ती बरतेगी।

एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने बताया कि जिन आयोजनों में शराब परोसी जाएगी, उनके आयोजकों को संबंधित थाने में कार्यक्रम की पूरी जानकारी देकर पूर्व अनुमति लेना अनिवार्य होगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि शराब सेवन करने वाले लोगों को सुरक्षित घर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी भी आयोजक की ही होगी।
पुलिस ने आयोजनों से जुड़े कर्मचारियों की सूची भी मांगी है, ताकि किसी भी आपराधिक पृष्ठभूमि वाले व्यक्ति के शामिल होने पर समय रहते कार्रवाई की जा सके। वहीं, ड्रंक एंड ड्राइव के मामलों में वाहन जब्त कर चालकों को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए राजधानी के दो दर्जन से अधिक स्थानों पर बेरिकेटिंग और स्टॉपर लगाकर लगातार जांच की जाएगी। इसके अलावा, शहर में 500 से अधिक पुलिस जवानों की तैनाती की गई है, ताकि नए साल का जश्न शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से मनाया जा सके।