अंबिकापुर। जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां धान खरीदी केंद्र के एक प्रबंधक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया।
मिली जानकारी के अनुसार मामला अंबिकापुर के सीतापुर थाना क्षेत्र का है। सीतापुर स्थित केरजू धान खरीदी केंद्र में पदस्थ प्रबंधक ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस ने बताया कि आत्महत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और परिजनों व संबंधित लोगों से पूछताछ की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।