धमतरी। धमतरी जिले के नगरी क्षेत्र में धर्मांतरित महिला के शव दफनाने को लेकर उत्पन्न विवाद अब समाप्त हो गया है। विरोध के बाद परिजन शव को गृह ग्राम बोराई लेकर पहुंचे, जहां दोनों पक्षों के बीच सहमति बनी और मामला सुलझ गया।
जानकारी के अनुसार, परिजनों ने हिंदू धर्म में वापसी (घर वापसी) का निर्णय लिया तथा इसकी लिखित सहमति प्रशासन को सौंप दी। तय हुआ है कि महिला का अंतिम संस्कार शुक्रवार को हिंदू रीति-रिवाज से किया जाएगा।
मामला ग्राम बोराई के साहू परिवार की एक महिला का है, जिनकी 24 दिसंबर को मौत हो गई थी। परिजन जब शव को गांव में दफनाने पहुंचे तो ग्रामीणों ने विरोध किया। ग्रामीणों का आरोप था कि महिला ने धर्मांतरण कर लिया था। इस मांग पर गांव में तनाव उत्पन्न हो गया था। सहमति के बाद स्थिति सामान्य हो गई है।