रायपुर। मैग्नेटो मॉल में क्रिसमस डेकोरेशन की तोड़फोड़ एवं गुंडागर्दी की घटना पर नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने इसे निंदनीय बताते हुए राज्य सरकार को 24 घंटे के भीतर दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी। डॉ. महंत ने कहा कि यदि समयसीमा में ठोस कदम नहीं उठाया गया तो कांग्रेस पार्टी चुप नहीं बैठेगी और सड़क से सदन तक आर-पार की लड़ाई लड़ेगी। आवश्यकता पड़ी तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
डॉ. महंत ने कहा कि घटना शर्मनाक है तथा छत्तीसगढ़ की शांत एवं सौहार्दपूर्ण छवि पर बदनुमा दाग है। क्रिसमस पर्व की सजावट को निशाना बनाना तथा मौजूद नागरिकों एवं कर्मचारियों से धर्म-जाति पूछकर डराना-धमकाना यह साबित करता है कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था समाप्त हो चुकी है और गुंडाराज हावी है।
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार के संरक्षण में असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद हो गए हैं। छत्तीसगढ़ हमेशा शांति का टापू रहा है, जहां सभी धर्मों के लोग मिल-जुलकर त्योहार मनाते हैं, लेकिन वर्तमान सरकार में उपद्रवी राजधानी के केंद्र में दिनदहाड़े लाठियां लेकर तोड़फोड़ कर रहे हैं और प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है।
नेता प्रतिपक्ष ने मांग की कि उपद्रवियों की तत्काल पहचान कर कठोरतम कार्रवाई की जाए। यह कार्रवाई केवल खानापूर्ति नहीं, बल्कि नजीर बनने वाली होनी चाहिए। किसी को भी प्रदेश की शांति भंग करने की अनुमति नहीं दी जा सकती।