नई दिल्ली। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने क्रिसमस के अवसर पर एक वीडियो संदेश साझा किया, जिसमें रूस-यूक्रेन युद्ध का जिक्र करते हुए कहा कि यह युद्ध के बीच यूक्रेन का चौथा क्रिसमस है।
जेलेंस्की ने वीडियो में बिना किसी का नाम लिए कहा कि हम हर दिन एक ही सपना देखते हैं और एक ही दुआ करते हैं— काश वह मर जाए। संदर्भ से स्पष्ट है कि वे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की ओर इशारा कर रहे थे। उन्होंने कहा, “आज हम सभी एक ही सपना देखते हैं और हम सभी एक ही दुआ करते हैं, काश वह मर जाए, जैसा कि हर कोई अपने मन में कहता है।”
जेलेंस्की ने युद्ध के संदर्भ में आगे कहा कि रूस ने हमें कितनी भी पीड़ा क्यों न दी हो, वह हमारे यूक्रेनी हृदय, एक-दूसरे पर विश्वास और हमारी एकता पर कब्जा नहीं कर सकता या उसे नष्ट नहीं कर सकता।
उन्होंने देशवासियों के लिए प्रार्थना करते हुए कहा कि जब हम ईश्वर की ओर रुख करते हैं, तो हम उससे बड़ी चीज मांगते हैं— यूक्रेन के लिए शांति। हम इसके लिए संघर्ष करते हैं, प्रार्थना करते हैं और हम इसके हकदार हैं।
यह संदेश मंगलवार को रूस द्वारा यूक्रेन पर मिसाइल एवं ड्रोन हमलों के एक दिन बाद आया, जिसमें कम से कम तीन लोगों की मौत हुई तथा कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई।