रायगढ़। जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण पर अंकुश लगाने के लिए खनिज विभाग द्वारा लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में 23 और 24 दिसंबर को रायगढ़ तथा धरमजयगढ़ क्षेत्र में खनिज परिवहन करने वाले वाहनों की सघन जांच अभियान चलाया गया।
जांच के दौरान विभागीय टीम ने एक हाईवा वाहन को अवैध रूप से चूनापत्थर का परिवहन करते पकड़ा। इसके अलावा 10 ट्रैक्टर अवैध रेत और एक ट्रैक्टर अवैध बोल्डर का परिवहन करते पाए गए। नियमों के उल्लंघन पर कुल 12 वाहनों को जब्त कर रैरूमाखुर्द चौकी, थाना धरमजयगढ़ तथा कलेक्ट्रेट परिसर में सुरक्षित रखा गया है।
जिला खनिज अधिकारी सोनी ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर जांच जारी है। संलिप्त वाहन मालिकों एवं संबंधितों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015 के नियम 71 तथा खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम 1957 की धारा 21 एवं 23(क) के तहत प्रकरण दर्ज कर विधिसम्मत कार्रवाई की गई है। विभाग द्वारा नियमानुसार आगे की प्रक्रिया जारी है।
इस कार्रवाई में खनिज निरीक्षक सोमेश्वर सिन्हा सहित जिला खनिज अमले की महत्वपूर्ण भूमिका रही। कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के निर्देशानुसार अवैध खनिज गतिविधियों में संलिप्त तत्वों के विरुद्ध अभियान निरंतर जारी रहेगा। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध खनन से जुड़े किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और नियमों के अनुसार सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।