भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती: मुख्यमंत्री साय ने 115 शहरों में अटल परिसरों का किया लोकार्पण

रायपुर। पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के अवसर पर छत्तीसगढ़ में भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गुरुवार को प्रदेश के 115 नगरीय निकायों में नवनिर्मित अटल परिसरों का लोकार्पण किया। राजधानी रायपुर स्थित अटल एक्सप्रेस-वे के फुंडहर चौक पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने अटलजी की प्रतिमा का अनावरण किया और अटल परिसर का विधिवत उद्घाटन किया। इसके साथ ही वे वर्चुअल माध्यम से राज्य के अन्य 114 नगरीय निकायों में आयोजित कार्यक्रमों से जुड़े और वहां बने अटल परिसरों का लोकार्पण किया।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, तकनीकी शिक्षा मंत्री गुरु खुशवंत साहेब सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। मुख्यमंत्री साय ने रायपुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत 186 करोड़ 98 लाख रुपये की लागत से स्वीकृत 23 विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया। इनमें 185 करोड़ 49 लाख रुपये के 17 कार्यों का भूमिपूजन तथा 1 करोड़ 49 लाख रुपये के 6 कार्यों का लोकार्पण शामिल है। साथ ही नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा प्रकाशित अटल परिसरों पर आधारित कॉफी टेबल बुक का विमोचन भी किया गया।

कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के अंतर्गत पाँच हितग्राहियों को भवन निर्माण अनुज्ञा-पत्र तथा पीएम स्वनिधि योजना के तहत पाँच महिला हितग्राहियों को 50-50 हजार रुपये के चेक वितरित किए गए।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सुशासन दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि अटलजी एक अजातशत्रु नेता, प्रखर वक्ता, संवेदनशील कवि और दूरदर्शी राजनेता थे। उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, किसान क्रेडिट कार्ड और आदिवासी विकास मंत्रालय जैसे ऐतिहासिक निर्णयों के माध्यम से देश को नई दिशा दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि अटलजी के सपनों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प के साथ छत्तीसगढ़ तेजी से विकास की ओर बढ़ रहा है।

विधायकों और जनप्रतिनिधियों ने भी अटलजी को छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता बताते हुए उनके योगदान को याद किया। कार्यक्रम में सांसद, विधायक, महापौर, वरिष्ठ अधिकारी और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *