जगदलपुर जिले के दरभा ब्लॉक में गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। नेतानार गांव के पास बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें बाइक सवार ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी मासूम बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद मौके पर मौजूद सीआरपीएफ जवानों ने तत्परता दिखाते हुए घायल बच्ची को प्राथमिक उपचार देकर उसकी जान बचाई।

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान बुधराम नाग के रूप में हुई है। वह अपनी बेटी के साथ बाइक से कांदानार गांव स्थित अपने ससुराल जा रहा था। नेतानार स्थित सीआरपीएफ कैंप से कुछ ही दूरी पर बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क हादसे का शिकार हो गया। गंभीर चोट लगने के कारण बुधराम नाग की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
हादसे के तुरंत बाद सीआरपीएफ जवान मौके पर पहुंचे और घायल बच्ची को प्राथमिक उपचार दिया। इसके बाद उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों के अनुसार बच्ची की हालत अब खतरे से बाहर है।
घटना की सूचना मिलते ही दरभा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।