रायपुर। भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और वरिष्ठ विधायक धरमलाल कौशिक ने सौजन्य मुलाकात कर उन्हें नई जिम्मेदारी संभालने पर शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर धरमलाल कौशिक ने नितिन नबीन का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत एवं अभिनंदन किया।

मुलाकात के दौरान संगठनात्मक विषयों, छत्तीसगढ़ में भाजपा की वर्तमान स्थिति तथा आगामी राजनीतिक गतिविधियों को लेकर भी चर्चा हुई। धरमलाल कौशिक ने विश्वास जताया कि नितिन नबीन के मार्गदर्शन में प्रदेश में पार्टी संगठन और अधिक मजबूत होगा।

इस अवसर पर भाजपा सह कार्यालय मंत्री प्रीतेश गांधी भी उपस्थित रहे। मुलाकात को संगठनात्मक दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।