चनाभर्री जंगल सरकटी लाश मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार, न्यायिक रिमांड पर भेजा गया जेल


कोंडागांव। विश्रामपुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चनाभर्री के जंगल में मिली सरकटी लाश के सनसनीखेज मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने इस हत्याकांड में फरार चल रहे आरोपी रामू नेताम को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार, 6 दिसंबर 2025 को चनाभर्री के जंगल में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने की सूचना पर विश्रामपुरी पुलिस मौके पर पहुंची थी। जांच के दौरान शव की पहचान लछिन्दर पांडे, निवासी ग्राम बाड़ागांव के रूप में हुई। मृतक की सिर धड़ से अलग कर निर्मम हत्या की गई थी, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया था।

जांच में यह सामने आया कि मामूली विवाद के चलते लछिन्दर पांडे की हत्या की गई। मामले में विश्रामपुरी पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 8 दिसंबर 2025 को मुख्य आरोपी श्यामलाल नेताम को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि उसका छोटा भाई रामू नेताम घटना के बाद से फरार चल रहा था।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में लगातार तलाश के बाद पुलिस ने 24 दिसंबर 2025 को धमतरी जिले के खैरभर्री गांव से फरार आरोपी रामू नेताम पिता गंगाराम नेताम, उम्र 24 वर्ष, निवासी कुररूभाट, थाना विश्रामपुरी को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपने बड़े भाई के साथ मिलकर हत्या करना स्वीकार किया।

पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए इस तरह की सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *