हिड़मा के बाद एक करोड़ का इनामी टॉप नक्सली कमांडर गणेश उइके भी एनकाउंटर में ढेर…

ओडिशा के कंधमाल जिले में सुरक्षाबल की टीम को बड़ी सफलता मिली है. सुरक्षाबलों ने अपनी कार्रवाई में शीर्ष नक्सली नेता और केंद्रीय कमेटी सदस्य गणेश उइके को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है. पुलिस के अनुसार, वह ओडिशा में नक्सली संगठन का प्रमुख था और लंबे वक्त से वांछित था. उस पर सरकार ने 1.1 करोड़ रुपये का इनाम घोषित कर रखा था।

गौरतलब है कि इससे पहले दिसंबर के शुरुआती सप्ताह में दंतेवाड़ा-बीजापुर सीमा क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 18 नक्सलियों को मार गिराया था। कार्रवाई के दौरान नक्सलियों से एलएमजी, इंसास और एसएलआर जैसे आधुनिक हथियार बरामद किए गए थे।

उस एनकाउंटर में डीआरजी के तीन जवान शहीद हुए थे, जबकि दो जवान घायल हो गए थे। बस्तर रेंज के आईजी सुंदरराज पी. ने बताया था कि शहीद जवानों में हेड कॉन्स्टेबल मोनू वडारी, हेड कॉन्स्टेबल रमेश सोड़ी और कॉन्स्टेबल दुकारू गोंडे शामिल थे। बीजापुर पुलिस लाइन में तीनों शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *