भिलाईनगर। बागेश्वर धाम के आचार्य पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की जयंती के अवसर पर स्टेडियम के समीप मैदान में गुरुवार से श्री हनुमंत कथा का आयोजन किया जाएगा। कथा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। कार्यक्रम स्थल पर सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन के माध्यम से निगरानी की जाएगी, वहीं 600 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। बुधवार को दुर्ग के पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
सनातन धर्म के ध्वजवाहक आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की श्री हनुमंत कथा का आयोजन 25 से 29 दिसंबर तक किया जाएगा। आयोजन की जिम्मेदारी सेवा समर्पण समिति द्वारा निभाई जा रही है, जिसके संयोजक राकेश पांडेय हैं। कथा से पूर्व सुबह 10 बजे सिविक सेंटर चौक से कलश यात्रा निकाली जाएगी।
आयोजक समिति के अनुसार कलश यात्रा में मातृ शक्तियों को पीले वस्त्र धारण कर कलश के साथ शामिल होने का आमंत्रण दिया गया है। कार्यक्रम को सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए सफाई, पार्किंग, भोजन और सुरक्षा से संबंधित सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे लगाए जा चुके हैं और उनकी निगरानी के लिए विशेष मॉनिटरिंग कक्ष भी तैयार किया गया है।