रायपुर: शराब के नशे में दोस्त ने की दोस्त की हत्या, ठंडा भजिया लाने पर हुआ था विवाद, वायरल वीडियो से मची सनसनी

रायपुर। राजधानी के खम्हारडीह थाना क्षेत्र में कचना स्थित साहू दूध डेयरी में शराब के नशे में मामूली विवाद ने एक युवक की जान ले ली। आरोपी सनी साहू ने अपने सहकर्मी एवं मित्र दुर्गेश सतनामी पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

घटना 23-24 दिसंबर 2025 की दरमियानी रात की है। दोनों युवक डेयरी परिसर में रहते एवं काम करते थे। रात में शराब पीते समय दुर्गेश द्वारा लाई गई भजिया के ठंडी होने पर विवाद शुरू हो गया। नशे में बहस बढ़ी तो सनी साहू ने लोहे की रॉड से दुर्गेश के सिर पर वार कर दिया। गंभीर चोट लगने से दुर्गेश बेहोश होकर गिर पड़ा।

आरोपी सनी साहू स्वयं दुर्गेश को मेकाहारा अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि आरोपी शव के पास बैठकर रोता रहा एवं पछतावा जताता रहा।

सूचना मिलते ही खम्हारडीह पुलिस एवं एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपी सनी साहू को गिरफ्तार कर लिया। घटना में प्रयुक्त रॉड जब्त कर ली गई। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) के तहत हत्या का मामला दर्ज किया है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।

आरोपी सनी साहू (22 वर्ष), पिता राजेश साहू, दुर्गा चौक शनि मंदिर के पास निवासी है। मृतक दुर्गेश सतनामी (40 वर्ष), पिता मोहन सतनामी, कचना क्षेत्र का रहने वाला था। दोनों अच्छे मित्र एवं सहकर्मी थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है तथा वायरल वीडियो की सत्यता एवं स्रोत की पड़ताल की जा रही है।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *