चंदौली। ट्रेनों के माध्यम से हो रही शराब तस्करी पर रोक के प्रयासों के बावजूद यह सिलसिला जारी है। दानापुर रेल मंडल के दिलदारनगर स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल ने साप्ताहिक ट्रेन संख्या 22971 को रुकवाकर भारी मात्रा में शराब बरामद की है।
आरपीएफ को मिली सटीक सूचना के आधार पर ट्रेन को विशेष रूप से दिलदारनगर स्टेशन पर रोका गया। यह ट्रेन मंगलवार रात 10:48 बजे डीडीयू जंक्शन से रवाना हुई थी और इसका अगला निर्धारित ठहराव पटना था। दिलदारनगर आरपीएफ ने रात 11:42 बजे ट्रेन संख्या 22971 डाउन को स्टेशन पर रोका। जांच के दौरान जनरेटर कार के नीचे और स्लीपर कोच के शौचालय से भारी मात्रा में शराब बरामद हुई।
आरपीएफ के अनुसार, ट्रेन से लगभग 18 हजार रुपये मूल्य की शराब जब्त की गई है। आशंका जताई जा रही है कि तस्कर इसे बिहार में किसी स्थान पर चेन पुलिंग कर ट्रेन रोककर उतारने की फिराक में थे। हालांकि शराब लावारिस हालत में मिलने के कारण किसी तस्कर की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। बरामद शराब को आगे की कार्रवाई के लिए राजकीय रेलवे पुलिस को सौंप दिया गया है।
बरामद शराब की बोतलों पर क्यूआर कोड के स्टिकर लगे पाए गए हैं। इन क्यूआर कोड को स्कैन करने पर शराब की उत्पत्ति और तस्करी से जुड़े नेटवर्क के संबंध में जानकारी मिलने की संभावना है। अब यह जांच का विषय है कि संबंधित एजेंसियां इन क्यूआर कोड के माध्यम से तस्करों और अवैध आपूर्ति से जुड़े लोगों तक पहुंच पाती हैं या नहीं।
इस मामले में अधिकारियों ने फिलहाल बयान देने से परहेज किया है। दानापुर रेल मंडल के सीनियर डीएससी ने केवल इतना बताया कि मामले की जांच जारी है और शराब के स्रोत को लेकर यह दूसरे डिवीजन से जुड़ा मामला होने के कारण कोई टिप्पणी नहीं की जा सकती।