नया रायपुर में हाई-प्रोफाइल टेक्नो पार्टी में बवाल:मारपीट और तोड़फोड़, दो आरोपी गिरफ्तार, सुरक्षा पर उठे सवाल

नया रायपुर स्थित एलेस्वेयर होटल में आयोजित एक हाई-प्रोफाइल टेक्नो पार्टी उस समय अफरा-तफरी में बदल गई, जब देर रात आपसी विवाद के बाद जमकर मारपीट और तोड़फोड़ हुई। इस मामले में पुलिस ने राहुल गवली और कर्णवीर सिंह नामक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना मंदिर हसौद थाना क्षेत्र की बताई जा रही है।

पुलिस के अनुसार, पार्टी के दौरान हुए विवाद के बाद आरोपियों और उनके साथियों ने होटल परिसर में मौजूद शुभम लेखवानी के साथ लाठी-डंडों से मारपीट की। इसके अलावा होटल परिसर में खड़ी कई गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गई। अचानक हुई इस हिंसा से पार्टी में मौजूद लोग दहशत में आ गए और कार्यक्रम स्थल पर भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।

तेज संगीत के बीच अचानक शुरू हुआ हंगामा

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तेज संगीत और लाइटिंग के बीच अचानक शोर-शराबा शुरू हुआ, जो कुछ ही मिनटों में हिंसक झड़प में बदल गया। लाठी-डंडों के हमले से होटल स्टाफ और मेहमान भयभीत हो गए और कई लोग जान बचाकर बाहर की ओर भागते नजर आए।

पुलिस ने CCTV फुटेज से की पहचान

सूचना मिलने पर मंदिर हसौद थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। पुलिस ने होटल परिसर और आसपास के क्षेत्रों की जांच की और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की। बाद में कार्रवाई करते हुए राहुल गवली और कर्णवीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुरानी रंजिश की आशंका

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, घटना के पीछे पुरानी रंजिश या आपसी विवाद की आशंका जताई जा रही है। घायल शुभम लेखवानी का तत्काल मेडिकल परीक्षण कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत स्थिर बताई है।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मारपीट, तोड़फोड़ और आपराधिक धमकी से जुड़ी धाराओं में मामला दर्ज किया है। साथ ही अन्य फरार आरोपियों की तलाश के लिए अलग-अलग टीमें गठित कर संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।

नाइट पार्टियों की सुरक्षा पर सवाल

इस घटना के बाद नया रायपुर में आयोजित होने वाली नाइट पार्टियों और हाई-प्रोफाइल आयोजनों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसे आयोजनों में सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन होना चाहिए।

होटल प्रबंधन ने घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था में कमी स्वीकार करते हुए भविष्य में सुरक्षा बढ़ाने का आश्वासन दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज, गवाहों और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पूरे गिरोह की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस ने साफ किया है कि सार्वजनिक स्थलों पर मारपीट और तोड़फोड़ करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और इस तरह की घटनाओं पर सख्त कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *