नए साल की शुरुआत के साथ ही यात्रियों को ट्रेनों के बदले हुए समय का ध्यान रखना होगा। भारतीय रेलवे ने 1 जनवरी से लागू होने वाली नई समय सारिणी जारी कर दी है। हर साल की तरह इस बार भी विभिन्न रेल सेक्शनों में आधारभूत संरचना के विकास और परिचालन सुधार के चलते ट्रेनों के समय में आंशिक परिवर्तन किया गया है।





दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) के अंतर्गत कुल 55 ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान समय में बदलाव किया गया है। रेलवे प्रशासन के अनुसार यह परिवर्तन यात्रियों की सुविधा, ट्रेनों की समयबद्धता और बेहतर परिचालन व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए किया गया है।
रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले संबंधित ट्रेन का नया टाइम टेबल अवश्य जांच लें, ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके। बदली हुई समय सारिणी 1 जनवरी से प्रभावी होगी।