सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर अभियान को लेकर शिविर का आयोजन


मांग और शिकायत के आवेदनों का निराकरण

हिंगोरा सिंह

सरगुजा लखनपुर जनपद कार्यालय में 24 दिसंबर दिन बुधवार की सुबह 11 से सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत विकासखंड स्तरीय शिविर का आयोजन किया गया

शिविर में अतिथि के रूप में लखनपुर जनपद अध्यक्ष शशि कला विक्रम सिंह, जनपद उपाध्यक्ष कामेश्वर राजवाड़े, जिला पंचायत सदस्य मोनिका सिंह पैकरा, मंडल अध्यक्ष दिनेश बारी, विधायक प्रतिनिधि राकेश साहू, यतेंद्र पांडे, राजेंद्र जयसवाल, मंडल महामंत्री विक्रम सिंह, एसडीएम वनसिंह नेताम सहित समस्त विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। शिविर में खाद्य विभाग 07 पंचायत ग्रामीण विकास विभाग 14, विद्युत विभाग 02, प्रधानमंत्री सड़क योजना मांग 04, राजस्व विभाग 02, शिक्षा विभाग 01 लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग 02 वन विभाग 01, शिकायत एवं मांग के आवेदन प्राप्त हुए। शिविर स्थल में ही मांग के 35 एवं शिकायत के 01 आवेदनो का निराकरण किया गया। सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर शिविर में कृषि विभाग के द्वारा 05 हितग्राहियों को सरसों बीज एवं मत्स्य विभाग द्वारा एक एक हितग्राही को आइस बॉक्स जाल, चार हितग्राहियों को राशन कार्ड वितरण कर पंचायत ग्रामीण विकास विभाग से छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान योजना से 6 लखपति दीदियों को सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया।

इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉक्टर स्वेच्छा सिंह, नायब तहसीलदार उमेश तिवारी, मंडल संयोजक अरविंद गुप्ता समस्त विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *