दुर्ग के होटल क्राउड में देह व्यापार का खुलासा, दो युवतियां और मैनेजर गिरफ्तार



दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में स्थित होटल क्राउड में देह व्यापार संचालित किए जाने का मामला सामने आया है। लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर स्मृति नगर थाना पुलिस ने होटल में दबिश दी, जिससे मौके पर हड़कंप मच गया। कार्रवाई के दौरान दो युवतियों और होटल मैनेजर द्वारा पुलिस टीम से विवाद और झूमाझटकी की गई, जिसके बाद तीनों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस के अनुसार, भिलाई के जुनवानी रोड स्थित होटल क्राउड में दूसरे राज्यों से युवतियों को लाकर देह व्यापार कराए जाने की सूचना मिली थी। सूचना की तस्दीक के बाद पुलिस टीम ने होटल में छापा मारा। जांच के दौरान होटल में गुजरात और उत्तरप्रदेश की दो युवतियां पाई गईं। जब उनसे पहचान संबंधी दस्तावेज मांगे गए तो उन्होंने प्रस्तुत करने से इंकार कर दिया।

पुलिस प्रवक्ता पद्मश्री तंवर ने बताया कि जांच के दौरान होटल मैनेजर प्रदीप मिश्रा से होटल के वैध दस्तावेज, ठहरे हुए ग्राहकों का रिकॉर्ड और पहचान से जुड़े विवरण मांगे गए, जिस पर मैनेजर ने पुलिस से विवाद किया। इसके चलते उसके खिलाफ भी प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई।

इसी दौरान महिला पुलिसकर्मियों द्वारा युवतियों नाजरीन बानो और सनम अंसारी की तलाशी ली गई। दस्तावेज मांगने पर आरोप है कि दोनों युवतियों ने भी बहस करते हुए झूमाझटकी की। पुलिस ने दोनों के खिलाफ भी प्रतिबंधात्मक धाराओं में कार्रवाई की।

तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *