राजनांदगांव: राज्य शासन ने पुलिस अधिकारियों के बड़े पैमाने पर तबादले किए हैं। राजनांदगांव जिले के आठ अधिकारी प्रभावित हुए हैं। शासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार रायपुर ग्रामीण के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर को जिले का नया एएसपी नियुक्त किया गया है।
राजनांदगांव एएसपी आपरेशन मुकेश ठाकुर का स्थानांतरण मुख्य सुरक्षा अधिकारी राज भवन रायपुर किया गया है। एएसपी राहुल देव शर्मा को एएसपी रायपुर पदस्थापित किया गया है। नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र नायक को पुलिस अधीक्षक अजाक क्राइम राजनांदगांव बनाया गया है।
उप पुलिस अधीक्षक जशपुर मंजू लता बाज को नगर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव, एलेक्जेंडर कीरो (उप पुलिस अधीक्षक दुर्ग) को नगर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव, गुरजीत सिंह (उप पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर) को उप पुलिस अधीक्षक लाइन राजनांदगांव, केशरी नंदन नायक (नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली रायपुर) को अनुविभागीय अधिकारी पुलिस डोंगरगढ़ तथा अंजली ऐरेवार (उप पुलिस अधीक्षक पीटीएस राजनांदगांव) को उप पुलिस अधीक्षक राज्य पुलिस अकादमी चंदखुरी रायपुर स्थानांतरित किया गया है।