मध्य प्रदेश मतदाता सूची रिवीजन: ड्राफ्ट में 42.74 लाख वोटर बाहर, जबलपुर में सबसे अधिक मृत मतदाता

भोपाल। स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) के ड्राफ्ट प्रकाशन के साथ मध्य प्रदेश की मतदाता सूची की स्थिति स्पष्ट हो गई है। ड्राफ्ट के अनुसार, प्रदेश में कुल 42.74 लाख मतदाता विभिन्न श्रेणियों में बाहर हो गए हैं। इनमें मृत, शिफ्टेड, एबसेंट तथा नो मैपिंग श्रेणी के मतदाता शामिल हैं।

मृत मतदाताओं की संख्या में जबलपुर जिला सबसे आगे है, जहां 51,357 मतदाताओं की मृत्यु हो चुकी है। इसके बाद इंदौर में 43,741, सागर में 36,467, भोपाल में 33,791 तथा धार में 27,943 मृत मतदाता पाए गए हैं।全省 में मृत श्रेणी के मतदाताओं की कुल संख्या 8 लाख 46 हजार 184 है।

मतदाता शिफ्टिंग में भोपाल अव्वल रहा, जहां 2 लाख 86 हजार 661 मतदाता शिफ्ट हुए हैं। इसके बाद इंदौर में 1 लाख 97 हजार 898, ग्वालियर में 1 लाख 48 हजार 273, जबलपुर में 1 लाख 15 हजार 437 तथा सागर में 80 हजार 901 मतदाता शिफ्ट पाए गए. मशिफ्टेड मतदाताओं की संख्या 22 लाख 78 हजार 393 है।

एबसेंट मतदाताओं में इंदौर सबसे आगे है, जहां 1 लाख 75 हजार 424 मतदाता अनुपस्थित पाए गए। भोपाल में 1 लाख 1 हजार 503, जबलपुर में 66 हजार 678 तथा ग्वालियर में 61 हजार 520 मतदाता एबसेंट हैं। एबसेंट मतदाताओं की संख्या 8 लाख 42 हजार 677 है।

नो मैपिंग श्रेणी में इंदौर में 1 लाख 33 हजार 696, भोपाल में 1 लाख 16 हजार 925, जबलपुर में 69 हजार 394, ग्वालियर में 68 हजार 540 तथा उज्जैन में 48 हजार 35 मतदाता शामिल हैं में इस श्रेणी के मतदाताओं की संख्या 8 लाख 65 हजार 832 है।

चुनाव आयोग के अनुसार, बुधवार से 8.65 लाख से अधिक मतदाताओं को नोटिस जारी किए जाएंगे। इन मतदाताओं को आयोग द्वारा निर्धारित 11 दस्तावेजों में से कोई एक बीएलओ के समक्ष प्रस्तुत करना होगा, ताकि उनका नाम मतदाता सूची में शामिल किया जा सके।

एसआईआर के प्रारंभिक चरण में कमजोर नेटवर्क वाले क्षेत्रों की पहचान कर बीएलओ को मजबूत नेटवर्क स्थानों पर एकत्रित कर डिजिटाइजेशन कार्य समय पर पूरा किया गया।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *