रायपुर. भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावलियों का विशेष गहन पुनरीक्षण अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के संदर्भ में निर्धारित कार्यक्रम अनुसार प्रारूप मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन मंगलवार 23 दिसंबर 2025 को किया गया।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अजीत वसंत ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को जिले में संपादित विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि एसआईआर कार्यक्रम के अनुसार प्रारूप (ड्रॉफ्ट) मतदाता सूची आज 23 दिसम्बर 2025 को प्रकाशित की जा रही है। दावा एवं आपत्ति अवधि 23 दिसम्बर से 22 जनवरी 2026 तक निर्धारित है, जिसमें पात्र मतदाताओं के नाम जोड़ने तथा अपात्र नाम कटाने के लिए आवेदन किया जा सकता है। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 21 फरवरी को किया जाएगा।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि मतदाता सूची के प्रारंभिक प्रकाशन अनुसार जिले में कुल मतदाता 05 लाख 98 हजार 492 है, जिनमें से 02 लाख 99 हजार 614 पुरुष मतदाता एवं 02 लाख 98 हजार 862 महिला मतदाता तथा 16 तृतीय लिंग के मतदाता है। ऐसे नागरिक जिनकी उम्र 01 जनवरी 2026 को या उससे पहले 18 साल पूर्ण कर लिया गया है तथा जिनका नाम वर्तमान में किसी कारणवश मतदाता सूची में दर्ज नहीं करा पाया है। वे अपना नाम मतदाता सूची में जोड़ने हेतु फार्म 6 में आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। विदेश में रहने वाले वोटर द्वारा इलेक्टोरल रोल में शामिल करने के लिए फार्म 6A, मौजूदा इलेक्टोरल रोल में नाम शामिल करने/हटाने के प्रस्ताव पर आपत्ति के लिए वोटर एप्लीकेशन फॉर्म 7, कोई मतदाता अपने नाम एवं अन्य किसी प्रकार का संशोधन या पते में परिवर्तन करना चाहते हैं वे फार्म-8 के माध्यम से आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। एप्लीकेशन फॉर्म अपने क्षेत्र के बूथ लेवल ऑफिसर के पास जमा कर सकते हैं या ECINET मोबाइल एप या http://voters.eci.gov.in के माध्यम से भी जमा कर सकते हैं।
प्रारूप मतदाता सूची का अवलोकन सीईओ छत्तीसगढ़ की वेबसाइट http://ceochhattisgarh.nic.in/ पर कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आयोग के निर्देशानुसार मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण करने के पश्चात् जिले में मतदान केंद्रों की संख्या 876 है। पूर्व में मतदान केंद्र की संख्या 782 थी, जिसमें 94 की वृद्धि हुई है।
बैठक में उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुनील नायक, सर्व एसडीएम सहित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।