जगदलपुर। झीरम घाटी हत्याकांड को लेकर एक बार फिर छत्तीसगढ़ की राजनीति में तीखी बयानबाजी देखने को मिल रही है। केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के हालिया बयान के बाद सियासी माहौल गरमा गया है। कांग्रेस ने उनके बयान पर कड़ा ऐतराज जताते हुए भाजपा पर सवाल खड़े किए हैं।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने जेपी नड्डा के बयान को गंभीर और संवेदनशील बताया। उन्होंने कहा कि यदि भाजपा नेताओं के पास झीरम कांड से जुड़े कोई ठोस सबूत हैं, तो उनकी निष्पक्ष और पारदर्शी जांच होनी चाहिए। दीपक बैज ने मांग की कि सच्चाई सामने लाने के लिए केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह का नार्को टेस्ट कराया जाए।
कांग्रेस अध्यक्ष ने यह भी याद दिलाया कि वर्ष 2013 में झीरम घाटी की घटना के समय जेपी नड्डा भाजपा के प्रदेश प्रभारी थे। ऐसे में यदि वे आज इस मामले को लेकर कोई दावा कर रहे हैं, तो उनके पास इससे जुड़े प्रमाण अवश्य होने चाहिए। उन्होंने कहा कि इतने गंभीर और संवेदनशील मुद्दे पर केवल राजनीतिक बयानबाजी नहीं, बल्कि तथ्यात्मक और निष्पक्ष जांच जरूरी है।
दीपक बैज ने स्पष्ट किया कि झीरम कांड से जुड़े सभी पहलुओं की सच्चाई सामने आनी चाहिए, ताकि पीड़ित परिवारों को न्याय मिल सके और प्रदेश की जनता के सामने सच उजागर हो।