रायपुर। कलिंगा यूनिवर्सिटी में सोमवार को नाइजीरिया मूल के एमबीए द्वितीय वर्ष के छात्र सैम की बिल्डिंग से गिरकर मौत हो गई। घटना के बाद विदेशी छात्रों ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस हादसा और हत्या दोनों पहलुओं से जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार, 22 दिसंबर को सैम का एक विदेशी छात्रा से विवाद हुआ था। आरोप है कि सैम छात्रा से छेड़छाड़ कर रहा था। छात्रा का बॉयफ्रेंड पहुंचने पर सैम भागने लगा और बिल्डिंग से कूदने का प्रयास किया, जिसमें उसका पैर फिसल गया। मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद छात्रा और उसका बॉयफ्रेंड फरार हो गए थे, लेकिन बाद में भिलाई थाने में आत्मसमर्पण कर दिया। उन्हें रायपुर लाकर मंदिर हसौद थाना पुलिस पूछताछ कर रही है।
नाइजीरियाई छात्रों ने भिलाई थाने पहुंचकर हादसा मानने से इनकार किया और हत्या का आरोप लगाया। उनका दावा है कि सैम को जानबूझकर बुलाया गया और चौथी मंजिल से फेंक दिया गया।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, प्रत्यक्षदर्शियों के बयान और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर जांच शुरू की है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतक के परिजनों से संपर्क किया जा रहा है। पुलिस ने निष्पक्ष जांच का भरोसा दिया है। यूनिवर्सिटी परिसर में शोक और तनाव का माहौल है।