दुर्ग। जिले के रविदास नगर में एक शादी समारोह के दौरान पारिवारिक विवाद हिंसक हो गया। छोटे भाई ने अपने ही बड़े भाई पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल बड़े भाई को सुपेला स्थित सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार विजय कोलते और अजय कोलते सगे भाई हैं। दोनों एक विवाह समारोह में शामिल हुए थे, जहां शराब के सेवन के दौरान किसी बात को लेकर उनके बीच विवाद हो गया। विवाद गाली-गलौज से शुरू होकर हाथापाई तक पहुंच गया। इसी दौरान विजय कोलते ने अपने पास रखे चाकू से अजय कोलते के पेट पर हमला कर दिया।
हमले में अजय कोलते गंभीर रूप से घायल होकर मौके पर ही गिर पड़ा। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने उसे तत्काल सुपेला अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने आरोपी विजय कोलते को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।