रायपुर। भारत निर्वाचन आयोग आज मंगलवार को छत्तीसगढ़ की ड्राफ्ट मतदाता सूची प्रकाशित करेगा। इससे 2026 में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव की तैयारियों में एक महत्वपूर्ण कदम पूरा हो जाएगा। आयोग के अनुसार, तैयार ड्राफ्ट इलेक्टोरल रोल मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) और जिला निर्वाचन अधिकारियों (डीईओ) के माध्यम से सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ साझा किए जाएंगे, ताकि वे निर्धारित समय में आपत्तियां और सुझाव दर्ज करा सकें।
राजनीतिक दलों को मतदाता सूची की हार्ड कॉपी उपलब्ध कराई जाएगी। पारदर्शिता और जन सुविधा के लिए प्रारूप मतदाता सूची सीईओ तथा डीईओ की आधिकारिक वेबसाइटों पर अपलोड की जाएगी। साथ ही, अनुपस्थित, स्थानांतरित, मृत और डुप्लीकेट मतदाताओं की सूचियां भी इन वेबसाइटों पर उपलब्ध कराई जाएंगी। ड्राफ्ट सूची प्रकाशन के बाद दावा-आपत्ति प्रक्रिया चलेगी, जिसके निपटारे के बाद अंतिम मतदाता सूची जारी की जाएगी।
नोटिस फेज में दावों-आपत्तियों का निपटारा
ड्राफ्ट मतदाता सूची प्रकाशन के बाद नोटिस फेज शुरू होगा। इसमें चुनावी पंजीकरण अधिकारी (ईआरओ) द्वारा गणना प्रपत्र पर नोटिस जारी करना, सुनवाई, प्रमाणीकरण, फैसला और दावों-आपत्तियों का निपटारा शामिल होगा। मतदाता 23 दिसंबर से 22 जनवरी तक दावा या आपत्ति दर्ज करा सकेंगे।
एसआईआर को लेकर आयोग का दावा
चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया है कि दावा-आपत्ति अवधि में वास्तविक और योग्य मतदाताओं को जोड़ा जा सकेगा। डुप्लीकेट नामों को केवल एक स्थान पर रखा जाएगा। कोई पात्र मतदाता छूट न जाए, इसके लिए बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) ने घर-घर संपर्क किया। ईआरओ ने राजनीतिक दलों के साथ बैठकें कर असंग्रहणीय फॉर्म की अस्थायी सूची साझा की, ताकि बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) फील्ड सत्यापन कर सकें।
ऑनलाइन मतदाता सूची में नाम कैसे देखें
- नेशनल वोटर्स सर्विस पोर्टल (एनवीएसपी): वेबसाइट voters.eci.gov.in पर जाएं और ‘Search Your Name in Electoral Roll’ चुनें।
- ईपीआईसी नंबर से: वोटर आईडी नंबर, राज्य चुनें और कैप्चा भरकर सर्च करें।
- व्यक्तिगत विवरण से: नाम, जन्मतिथि, रिश्तेदार का नाम, जिला, विधानसभा आदि भरें।
- मोबाइल नंबर से: मोबाइल नंबर दर्ज कर सर्च करें।
- वोटर हेल्पलाइन ऐप: प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से डाउनलोड कर नाम सर्च करें।
- राज्य सीईओ वेबसाइट: संबंधित राज्य के सीईओ पोर्टल पर बूथ-वार पीडीएफ डाउनलोड करें।