रायपुर, 23 दिसंबर 2025। राज्य सरकार ने पुलिस विभाग में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी करते हुए राज्य पुलिस सेवा के 95 अधिकारियों का तबादला किया है। गृह (पुलिस) विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, 35 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तथा 60 डीएसपी स्तर के अधिकारियों की पदस्थापना बदली गई है।
ये तबादले तत्काल प्रभाव से लागू हैं। यह कदम पुलिस प्रशासन को मजबूत करने एवं विभागीय कार्यक्षमता बढ़ाने की दिशा में उठाया गया है।






