बलरामपुर। जिले के त्रिकुंडा गांव में रविवार को कोदो चावल का सेवन करने के बाद एक ही परिवार के छह लोग बीमार पड़ गए। शाम तक सभी को उल्टी और चक्कर आने की शिकायत होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, वाड्रफनगर में भर्ती कराया गया। बीमारों में एक 15 वर्षीय किशोर भी शामिल है।
जानकारी के अनुसार, परिवार के सदस्य बसमतीया, देव कुमार, सुनीता, रामबकस, मिस्त्री और आकाश ने रविवार दोपहर को कोदो चावल के साथ भोजन किया था। कुछ ही घंटों बाद सभी की तबीयत बिगड़ने लगी, जिसके बाद परिजन उन्हें सिविल अस्पताल वाड्रफनगर लेकर पहुंचे। फिलहाल सभी का उपचार जारी है और उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
चिकित्सकों ने प्राथमिक जांच में फूड पॉइजनिंग की पुष्टि की है। प्रारंभिक तौर पर कुंदरु की सब्जी को भी बीमारी का संभावित कारण माना जा रहा है। हालांकि, लैब रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक कारण स्पष्ट हो सकेगा।