मुंबई एवं आसपास के शहरों के यात्रियों के लिए क्रिसमस से पहले बड़ी राहत की खबर है। लंबे इंतजार के बाद नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (NMIA) 25 दिसंबर से कमर्शियल ऑपरेशंस शुरू करने जा रहा है। देश के सबसे आधुनिक हवाई अड्डों में शुमार यह एयरपोर्ट मुंबई के मौजूदा हवाई अड्डे पर दबाव कम करेगा तथा यात्रियों को पूर्णतः डिजिटल एवं स्मार्ट ट्रैवल अनुभव प्रदान करेगा।
नवी मुंबई एयरपोर्ट को चरणबद्ध तरीके से शुरू किया जाएगा। प्रारंभिक चरण में सीमित उड़ानों का संचालन होगा, लेकिन पहले चरण में ही यह सालाना करीब 2 करोड़ यात्रियों को संभालने में सक्षम होगा। आगे चलकर क्षमता बढ़ाकर 9 करोड़ यात्रियों तक ले जाने की योजना है। लगभग 19,650 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित यह एयरपोर्ट मुंबई क्षेत्र के एविएशन इंफ्रास्ट्रक्चर को नई ऊंचाई प्रदान करेगा।
एयरपोर्ट की प्रमुख विशेषता इसका डिजिटल-फर्स्ट अप्रोच है। पूरे टर्मिनल में यात्रियों को 10 Mbps तक की फ्री हाई-स्पीड Wi-Fi सुविधा उपलब्ध होगी। Wi-Fi से कनेक्ट होते ही Adani One App के माध्यम से रियल-टाइम अपडेट्स मिलेंगे, जिससे फ्लाइट संबंधी सभी जानकारी तुरंत मोबाइल पर उपलब्ध होगी।
Adani One App वर्चुअल असिस्टेंट की तरह कार्य करेगा, जिसमें फ्लाइट स्टेटस, बोर्डिंग गेट, शेड्यूल परिवर्तन, अलर्ट एवं अन्य आवश्यक सूचनाएं प्राप्त होंगी। इससे फिजिकल इंफॉर्मेशन काउंटर पर निर्भरता कम होगी। हालांकि यात्रियों की सुविधा के लिए स्टैटिक डिस्प्ले बोर्ड भी लगाए गए हैं। ऐप के जरिए यात्री फूड कोर्ट, शॉप्स, लाउंज एवं अन्य सुविधाओं की पूर्व जानकारी प्राप्त कर समय की बेहतर योजना बना सकेंगे।
एयरपोर्ट का Wi-Fi नेटवर्क पीक टाइम में भी स्थिर कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने के लिए डिजाइन किया गया है। डिजिटल पेमेंट, कैब बुकिंग, मैसेजिंग, ईमेल एवं वीडियो कॉल जैसी सुविधाएं बिना रुकावट उपलब्ध रहेंगी।
नेटवर्क सेवाओं के लिए NMIA ने BSNL के साथ साझेदारी की है। मेड इन इंडिया पहल के तहत BSNL यहां स्वदेशी 4G नेटवर्क उपलब्ध कराएगा, जो 5G-रेडी है। यह नेटवर्क यात्रियों, स्टाफ एवं एयरपोर्ट ऑपरेशंस के लिए वॉयस एवं डेटा सेवाएं प्रदान करेगा।