राजनांदगांव जिले के चिचोला चौकी क्षेत्र अंतर्गत महाराजपुर स्थित श्री जय गुरुदेव राइस मिल में शनिवार शाम एक बड़ा औद्योगिक हादसा हो गया। मिल परिसर में बनी भारी भरकम चिमनी अचानक गिर पड़ी, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

हादसा शाम करीब 4:30 बजे हुआ, जब चिमनी के आसपास 25 से 30 मजदूर कार्यरत थे। इस दुर्घटना में मोतीपुर निवासी मजदूर मुकेश कुमार कंवर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, गजानंद और रमेश कुमार कंवर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल उपचार के लिए राजनांदगांव जिला अस्पताल भेजा गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चिमनी गिरने के बाद राहत-बचाव कार्य में काफी मशक्कत करनी पड़ी। मजदूरों और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया।
घटना की जानकारी मिलते ही चिचोला पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू कराया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक तौर पर चिमनी की स्थिति और सुरक्षा मानकों के पालन को लेकर सवाल उठ रहे हैं।
हादसे के बाद क्षेत्र में भय और तनाव का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि उस समय और अधिक मजदूर मौके पर मौजूद होते, तो जनहानि और बढ़ सकती थी। यह घटना औद्योगिक इकाइयों में सुरक्षा व्यवस्था और नियमित निरीक्षण की गंभीर आवश्यकता की ओर इशारा करती है।