आरंग। छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले के आरंग थाना क्षेत्र में पुलिस को उस वक्त बड़ा झटका लगा, जब गांजा तस्करी के एक मामले की जांच के दौरान आरोपी के पास से ऐसा सामान मिला, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। अवैध गांजा बेचने की सूचना पर पहुंची पुलिस को न सिर्फ बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ मिला, बल्कि दो संरक्षित वन्य जीव भी बरामद हुए।

जानकारी के अनुसार, एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा थाना आरंग पुलिस को सूचना मिली थी कि इंदिरा चौक स्थित मोनू ब्रायलर दुकान के पास एक्टिवा सवार एक व्यक्ति गांजा बेचने की फिराक में है। संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर संदिग्ध को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम हुकुमत साहू, निवासी देवारपारा-तेलीबांधा, रायपुर बताया।
तलाशी के दौरान पुलिस को स्कूटी की डिक्की से करीब 5 किलो अवैध गांजा मिला, जिसकी कीमत लगभग ढाई लाख रुपये आंकी गई। इसके बाद जब एक थैले की जांच की गई, तो उसमें दो संरक्षित वन्य जीव गोह (गोईहा) और 1 लाख 27 हजार 260 रुपये नकद बरामद हुए।
पुलिस रिकॉर्ड खंगालने पर सामने आया कि आरोपी एक शातिर अपराधी है, जिसके खिलाफ हत्या और मारपीट सहित करीब 15 मामले पहले से दर्ज हैं। आरोपी को एनडीपीएस एक्ट और वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। बरामद गोह को सुरक्षित जंगल क्षेत्र में छोड़ दिया गया है। पुलिस अब आरोपी के नेटवर्क की जांच में जुटी है।