धमतरी। नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत धमतरी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने इंडोर स्टेडियम के पास हेरोइन (चिट्टा) की बिक्री करते हुए एक आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से चिट्टा के साथ कार, मोबाइल फोन और नकदी भी जब्त की गई है।

पुलिस अधीक्षक सूरज परिहार के निर्देश पर जिलेभर में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में थाना सिटी कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि इंडोर स्टेडियम क्षेत्र में एक व्यक्ति अवैध रूप से हेरोइन बेच रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान रवि सोनी (39 वर्ष), पिता मोतीलाल, निवासी शीतला मंदिर के पास जोधापुर वार्ड, धमतरी के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 2 ग्राम 920 मिलीग्राम हेरोइन (अनुमानित कीमत लगभग 58,400 रुपये), एक मोबाइल फोन, एक मारुति कार और 39 हजार रुपये नकद बरामद किए गए।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना सिटी कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
एसपी सूरज परिहार ने बताया कि नशे के कारोबार से जुड़े पूरे सप्लाई नेटवर्क को तोड़ने के लिए लगातार और सुनियोजित कार्रवाई की जा रही है। साथ ही नशीले पदार्थों का सेवन करने वालों की सूची तैयार कर उन पर निगरानी रखी जा रही है, ताकि समय रहते वैधानिक और सुधारात्मक कदम उठाए जा सकें।