धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में तेज रफ्तार कार की टक्कर से एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। दुगली थाना क्षेत्र में हुई इस दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथ मौजूद मां और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गईं।

जानकारी के अनुसार, सुबह 20 दिसंबर को मृतक युवक अपनी सास और साली के साथ बाइक से नगरी क्षेत्र में आयोजित एक नहावन कार्यक्रम से घर लौट रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार तीनों लोग सड़क पर गिर पड़े।
हादसे में दामाद भूतेश्वर साहू (30), निवासी टेमरी, दुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसकी सास गीता बाई साहू (45) और साली कुमारी सीमा साहू (16), निवासी चंदनबिरही गांव, गंभीर रूप से घायल हो गईं। दोनों घायलों को पहले प्राथमिक उपचार दिया गया, इसके बाद उन्हें धमतरी जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज जारी है।
घटना की सूचना मिलते ही दुगली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच शुरू की। पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।