जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में एक PNB ATM से जुड़े सनसनीखेज लूट मामले का खुलासा हुआ है। दो महिला बैंक कर्मचारी दोपहर 12 बजे एटीएम में नकदी डालने गई थीं, जब अचानक नकाबपोश बदमाश ने उन पर हमला कर 50 हजार रुपये लूट लिए।

जानकारी के अनुसार, महिला कर्मचारी कुल 8 लाख 50 हजार रुपये लेकर मिनी माता चौक स्थित एटीएम में गई थीं। उन्होंने 7 लाख 50 हजार रुपये मशीन में डालकर उसे लॉक कर दिया। तभी एक अज्ञात आरोपी ने एटीएम बूथ में प्रवेश किया, महिलाओं की आंखों में स्प्रे डालकर 50 हजार रुपये छीने और मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने घटना के तुरंत बाद जांच शुरू कर दी है। ATM में लगे सीसीटीवी और आसपास के फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि आरोपी की पहचान की जा सके। जांच जारी है और इलाके में सतर्कता बढ़ा दी गई है।