Saraipali Crime News : व्यथित पीड़ित व्यापारी ने दी आत्मदाह की धमकी, 300 के लगभग व्यापारी पहुंचे थाना
टीआई ने सख्त कार्यवाही का दिया आश्वासन, कार्यवाही के अभाव में होगा अनिश्चित कालीन नगर बन्द
Saraipali Crime News : सरायपाली :- नगर के मध्य व थाना से मात्र 300 मीटर की दूरी पर स्थित अग्रवाल टेक्सटाइल के घर मे रात्रि 9 बजे बलात प्रवेश कर घर के सभी सदस्यों के साथ मारपीट , गाली गलौच व जान से मारने की धमकी दिए जाने की घटना के खिलाफ पुलिस प्रशासन द्वारा आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही नही करने व गिरफ्तार नही किये जाने से आज जनाक्रोश भड़क गया । सैकड़ों की संख्या में व्यापारी गण व नगरवासी थाना पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुवे गिरफ्तारी की मांग करने लगे ।
टीआई प्रवीण चौहान स्वयं आक्रोशित लोगों से चर्चा करने थाना से बाहर आकर बात सुनी व चर्चा कर त्वरित व नियमानुसार कार्यवाही किये जाने का आश्वासन दिया । आक्रोशित लोगों ने टीआई को बताया कि नगर में अवैध रूप से नशीली दवाइयों , गांजा , इंजेक्शन , जुआ , शराब आदि की सप्लाई बेतहाशा हो रही है ।
पुलिस प्रशासन को भी इसकी जानकारी है खासकर जो थाने में पहले से पदस्थ हैं उन पुलिस कर्मियों को पूरी जानकारी है व उनके ही सरंक्षण में अवैध कार्य किया जा रहा है । ऐसे पुलिस कर्मियों की शिकायत मुख्यमंत्री , गृहमंत्री व पुलिस प्रमुख से की जाकर इन्हें थाना से हटाए जाने की मांग की जायेगी । नगर में ऐसे अवैध कार्यो में लिप्त लोगो पर पुलिस द्वारा अपेक्षित व समुचित कार्यवाही के अभाव में ऐसे तत्वों के हौसले बुलंद हैं जिनके परिणाम स्वरूप ऐसे लोग अब घर मे घुसकर इस तरह की वारदातों को अंजाम दे रहे है ।
नगरवासियों व व्यापारियों के आक्रोश को देखते हुवे टीआई प्रवीण चौहान ने आश्वस्त करते हुवे कहा कि आप सभी के साथ व सहयोग से इस घटना पर व अवैध कार्यों में लिप्त लोगों पर तत्काल व प्रभावकारी कार्यवाही की जायेगी ।
व्यापारियों व नगरवासियों से चर्चा करने के दौरान ही पिथौरा के एसडीओपी प्रेम साहू पहुंचे । सरायपाली के एसडीओ पी की अनुपस्थिति में प्रेम साहू से पीड़ित नरेश अग्रवाल के साथ ही प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों के साथ हुई चर्चा के तहत उन्हें बताया कि पुलिस द्वारा पीड़ित नरेश अग्रवाल के खिलाफ की गई कार्यवाही को निरस्त किया जाना चाहिए । नगर में काफी लंबे समय से कुछ लोगो द्वारा नशीली गोलियों , इंजेक्शन व दवाइयों का अवैध धंधा किया जा रहा है । इसके नशे में एक ओर युवाओ में उसका गलत असर पड़ रहा है तो वही दूसरी ओर नशे के चलते इस तरह की घटनाएं हो रही हैं ।
पूर्व में पुलिस द्वारा 1-2 बार कार्यवाही की गई किंतु काफी लंबे अरसे के बाद भी उस पर कार्यवाही नही होने से नशीली दवाइयों के तस्करों के हौसले बुलंद हैं । इन आरोपियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे धमकियां भी देते हैं कि तुमको जो करना है कर लो । एसडीओपी व टीआई को पूरी जानकारी दी गई । उनसे मांग की गई कि पीडित के अवैध गिरफ्तारी से सुरक्षा व सरंक्षण प्रदान किया जाए व झूठे शिकायतकर्ताओ द्वारा की गई शिकायत की निष्पक्ष व उचित जांच की जाए !
पीड़ित ने कहा परिवार सहित आत्महत्या कर लूंगा
इस संबंध में भरी भीड़ व पुलिस के समक्ष पीड़ित नरेश अग्रवाल ने पुलिस कार्यवाही पर उंगली उठाते हुवे कहा कि रात के 9 बजे मेरे घर मे आरोपी जबरन घुसकर मारपीट , गालीगलौच व जान से मारने की धमकी दी गई सभी 5 आरोपियों पर कार्यवाही न कर सिर्फ 2 पर कार्यवाही की गई बल्कि स्वयं उसके खिलाफ भी तुरंत फुरत में उल्टे उन्ही के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया । पुलिस के इस कार्यवाही से वे काफी व्यथित व अपमानित महसूश कर रहे हैं। यदि उन्हें न्याय नही मिला तो वे आत्महत्या कर लेंगे जिनकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी पुलिस की होगी
पुलिस कार्यवाही पर उठ रहे हैं सवाल
पुलिस अधिकारियों को कानूनविदों ने जानकारी देते हुवे बताया कि इस प्रकरण में जिस तरह पुलिस द्वारा कानून के खिलाफ कार्यवाही की गई है वह निंदनीय है ।घटना से संबंधित धाराओं की अनदेखी कर आरोपियों को बचाने का प्रयास किया गया है । इससे साफ जाहिर है कि पुलिस व आरोपियों के बीच गठजोड़ व सरंक्षण के लगाए जा रहे आरोप सत्य प्रतीत हो रहे हैं
समुचित कार्यवाही न होने पर अनिश्चितकालीन नगर बन्द का निर्णय
इस घटना में पुलिस कार्यवाही से नाराज नगर के व्यापारी महासंघ , सरायपाली व्यापारी संघ , चेम्बर ऑफ कॉमर्स , अग्रवाल समाज व नगरवासियों द्वारा अग्रवाल धर्मशाला में एक संयुक्त बैठक आयोजित कर घटना व पुलिस कार्यवाही पर चर्चा की गई । बैठक ने उपस्थित लगभग 300 सदस्यों द्वारा नगर की बिगड़ती हालात पर चिंता व्यक्त की गई व अन्य संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गई । निर्णय लिया गया कि यदि आरोपियों पर समुचित कार्यवाही बिगड़ती हालात को कंट्रोल नही किया गया तो आगामी दिनों में विरोध स्वरूप सभी दुकाने व व्यवसाय अनिश्चितकाल के लिए बन्द की जायेगी ।
आंदोलन के लिए समिति का गठन
Indian Men Hockey Team : गोल स्कोरिंग सूची में शीर्ष स्थान पर रहे कप्तान हरमनप्रीत सिंह
Saraipali Crime News : इस घटना के विरोध ने समुचित आंदोलन किये जाने हेतु एक समिति का गठन किया गया है जिनके निर्णय अनुसार आगे की कार्यवाही की जायेगी । 15 सदस्यीय समिति में अमर बग्गा , संजय शर्मा , भोजराज अग्रवाल , संजय अग्रवाल , प्रखर अग्रवाल , गुंजन अग्रवाल , चंद्रकुमार पटेल , दिनेश अग्रवाल , अवधेश अग्रवाल , देवेंद्र शर्मा , दिलीप गुप्ता , प्रदीप जैन , सौरभ गोयल , विपिन उबोवेजा व मनजीत सिंह को शामिल किया गया है ।