पुलिस पिटाई से शर्मिंदा युवक ने लगाई फांसी, किया सुसाइड: जबलपुर में हादसा

जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में पुलिस की सार्वजनिक पिटाई से अपमानित हुए एक युवक ने आत्महत्या कर ली। शर्मिंदगी का सदमा बर्दाश्त न कर पाने के कारण हनुमानताल बाबाटोला क्षेत्र में 28 वर्षीय जयराज चौधरी ने फांसी लगाकर दम तोड़ दिया।

पत्नी की शिकायत पर पहुंची थी पुलिस
घटना दोपहर की बताई जा रही है। घरेलू हिंसा के आरोप में जयराज की पत्नी ने हनुमानताल थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। Dial 112 की टीम मौके पर पहुंची और युवक की सबके सामने जमकर पिटाई कर दी। पिटाई के बाद अपमान से आहत जयराज ठक्करग्राम बाबाटोला स्थित अपने घर में फंदे पर लटक गया।

पेंटिंग का काम करता था मृतक
जयराज पेंटिंग का काम करता था। सूचना मिलते ही हनुमानताल थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। मामले की गहन पड़ताल की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *