सतना अस्पताल में नवजातों की ICU में चूहों का आतंक, वायरल हुआ शर्मनाक वीडियो

सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले के सरदार वल्लभ भाई पटेल शासकीय जिला अस्पताल के नवजातों के आईसीयू (एसएनसीयू) में चूहों की धमाचौकड़ी का वीडियो वायरल हो गया है। यह वीडियो दो दिन पुराना है और इसमें साफ देखा जा सकता है कि एक चूहा मुंह में मुंगौड़ी दबाए कंप्यूटर मॉनीटर के नीचे से निकलकर वाई-फाई राउटर के ऊपर तक भाग रहा है। वहीं, दो अन्य चूहे भी इनबॉर्न यूनिट से निकलकर दौड़ते नजर आते हैं।

एसएनसीयू में भर्ती नवजात बच्चे जो जन्म के तुरंत बाद बीमार हो जाते हैं, उनके बीच चूहों का ऐसा आतंक स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए गंभीर चुनौती साबित हो रहा है। इस साल अगस्त-सितंबर में इंदौर के एमवाई हॉस्पिटल में चूहों के कुतरने से दो नवजातों की मौत हो चुकी है।

अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि सभी वॉर्ड में माउस ट्रैप और रैट ट्रैप केज लगाए गए हैं और समय-समय पर पेस्ट कंट्रोल किया जाता है। बावजूद इसके चूहों का वीडियो वायरल होने से इन दावों पर सवाल उठ गए हैं। वीडियो में दिखाई गई मुंगौड़ी के अंश यह भी संकेत देते हैं कि स्टाफ द्वारा लाई गई खाद्य सामग्री यूनिट में बिखरी हुई है, जिससे चूहों को प्रवेश और गतिविधि का मौका मिल रहा है।

स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि नवजातों की प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती है और ऐसे अस्पताल में चूहों की मौजूदगी गंभीर संक्रमण और बीमारियों का खतरा बढ़ा सकती है।

इस वीडियो के वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की ओर से तत्काल जांच और सुधारात्मक कदम उठाने की आवश्यकता बताई जा रही है। विशेषज्ञों का सुझाव है कि एसएनसीयू जैसी संवेदनशील इकाई में साफ-सफाई, पेस्ट कंट्रोल और खाद्य प्रबंधन को कड़ाई से लागू किया जाना चाहिए ताकि नवजातों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *