रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन ने अद्वितीय साहस, शौर्य, वीरता और सूझबूझ का परिचय देने वाले बच्चों को सम्मानित करने के लिए राज्य स्तरीय वीरता पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह सम्मान उन बालक-बालिकाओं को दिया जाएगा, जिन्होंने किसी असाधारण घटना के दौरान निःस्वार्थ भाव से किसी की जान बचाई हो या बड़े नुकसान से किसी को सुरक्षित किया हो।

पात्रता और शर्तें
- आवेदक की आयु 18 वर्ष से कम होनी चाहिए।
- साहसिक घटना 1 जनवरी 2025 से 15 दिसंबर 2025 के बीच घटित हुई हो।
पुरस्कार
चयनित बच्चों को 25,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि, मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।
आवेदन प्रक्रिया
इच्छुक अभ्यर्थी अपने आवेदन 20 दिसंबर 2025 (आज) तक संबंधित जिला महिला एवं बाल विकास कार्यालय में जमा कर सकते हैं। पुरस्कार से जुड़ी विस्तृत जानकारी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.cgwcd.gov.in पर उपलब्ध है।