कोरबा। जिले में करीब 27 लाख 90 हजार रुपये की कथित धोखाधड़ी के मामले में आरोपी की गिरफ्तारी न होने से पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। गेवरा प्रोजेक्ट ऊर्जानगर निवासी महेंद्र सिंह ने इस संबंध में पुलिस अधीक्षक, कोरबा को लिखित आवेदन देकर आरोपी दीपक उर्फ अंबेडकर टंडन की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है।

आवेदन में बताया गया है कि वर्ष 2020 में थाना दीपका में आरोपी के खिलाफ धारा 420 आईपीसी के तहत एफआईआर क्रमांक 160/2020 दर्ज कराई गई थी। पुलिस जांच के बाद वर्ष 2024 में थाना दीपका द्वारा अंतिम प्रतिवेदन न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, कटघोरा की अदालत में प्रस्तुत किया गया, जहां यह मामला प्रकरण क्रमांक 48/24 के रूप में विचाराधीन है।
शिकायतकर्ता का आरोप है कि आरोपी लगातार न्यायालय में उपस्थित नहीं हो रहा है, जिसके चलते उसके खिलाफ कई बार गिरफ्तारी वारंट जारी किए गए, बावजूद इसके 18 दिसंबर 2025 तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी। इससे थाना दीपका की लापरवाही या कथित साठ-गांठ की आशंका जताई जा रही है।

आवेदन में यह भी उल्लेख किया गया है कि आरोपी द्वारा रायपुर, सक्ती और कोरबा सहित अन्य जिलों में भी इसी तरह की धोखाधड़ी की गई है। महेंद्र सिंह ने आशंका जताई है कि आरोपी जल्द ही प्रदेश छोड़कर फरार हो सकता है।
शिकायतकर्ता ने मांग की है कि न्यायालय द्वारा जारी वारंट के आधार पर आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया को बाधित होने से रोका जाए। अब इस मामले में पुलिस अधीक्षक कार्यालय की कार्रवाई पर सबकी निगाहें टिकी हैं।