परसिया। नई शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप शारीरिक शिक्षा को बढ़ावा देने और समुदाय की सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से परसिया में वार्षिक खेलोत्सव सह इंटर स्कूल गेम्स एवं माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। शाला प्रबंधन समिति के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में क्षेत्र के आठ विद्यालयों के बालक-बालिका वर्ग के विद्यार्थियों के साथ-साथ माताओं की टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ सरपंच शिवशंकर बर्मन ने करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से ग्रामीण अंचल के बच्चों की प्रतिभा निखरती है और समुदाय विद्यालय से जुड़ता है। विकासखंड खेल प्रभारी अशोक यादव ने खेलों को बच्चों के अनुशासन और आत्मनिर्भरता का आधार बताया। प्रधान पाठक अनिल कौशिक ने खेलों को शिक्षा का अभिन्न अंग बताया, जबकि संकुल सीएससी अमित गेंदले ने कहा कि खेलोत्सव बच्चों में खेल भावना को मजबूत करता है।

आठ विद्यालयों की टीमों ने लिया भाग
खेल प्रतियोगिताओं में परसिया, मुंडादेवरी, उमरिया, मोतिमपुर, अंडा, कुकुसदा, जोता सहित अन्य विद्यालयों की टीमों ने सहभागिता की। विभिन्न खेलों में कड़ी और रोमांचक प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। खेलों के माध्यम से बच्चों में आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता, टीम वर्क और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित हुई।

प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों और विजेता टीमों को शील्ड, मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।
कार्यक्रम के अंत में शिक्षक अजय शिरोमणी ने सभी अतिथियों, शिक्षकों, पालकों, जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवकों एवं ग्रामवासियों के प्रति आभार व्यक्त किया। शाला प्रबंधन समिति ने भविष्य में भी इस तरह के अंतर-विद्यालयीय खेल आयोजनों को निरंतर आयोजित करने का संकल्प लिया।
