दिपेश रोहिला
Tusked Elephant Attacks दंतैल हाथी के हमले से गांव में पसरा मातम,
हाथी ने 4 को उतारा मौत के घाट,
हृदयविदारक घटना के बाद विधायक रायमुनि भगत एवं जिला पं. सदस्य सालिक साय ने किया संवेदना प्रकट
Tusked Elephant Attacks जशपुर। जशपुर जिले के बगीचा क्षेत्र अंतर्गत गम्हरिया इलाके में बीती रात 4 लोगों को कुचलकर एक दंतैल हाथी ने मौत के घाट उतार दिया।
वहीं इनमे से 3 लोग एक ही परिवार के थे और एक व्यक्ति पड़ोसी था।
पता चला कि रात में हाथी ने घर को भी तहस नहस कर दिया है। हाथी द्वारा यह हमला शुक्रवार की देर रात 12 बजे हाथी किया गया।
घर में सो रहे 2 भाइयों और बच्ची को हाथी ने पटक-पटक कर मार डाला। इस घटना की आजाद सुनकर जब पड़ोस का एक युवक बाहर निकला तो उस पर भी हाथी ने हमला कर दिया।
मृतकों में रामकेश्वर सोनी उम्र(35 वर्ष), रवीता सोनी उम्र(9 वर्ष), अजय सोनी उम्र (25 वर्ष) और पड़ोसी अश्विन कुजूर उम्र(28 वर्ष) शामिल हैं।
ग्रामवासियों का कहना है कि रात में हाथी मित्र दल की गाड़ी भी आई थी। वे कुछ समझ पाते इससे पहले ही हाथी ने हमला कर दिया।
रात में लाइट नहीं थी। लगातार बिजली कटौती होने से गांव अंधेरे में डूबा रहता है।
अगर लाइट होती तो हाथी नजर आ जाता और लोगों की जान बच जाती। स्थानीय लोगों ने बताया कि हाथी ने सबसे पहले रामकेश्वर सोनी और बेटी रवीता पर हमला किया था।
Tusked Elephant Attacks जब चीख पुकार मचनी शुरू हुई तो रामकेश्वर के भाई अजय को लगा कि लड़ाई हो रही है। यह सोचकर वह जब वहां पहुंचा तो हाथी ने उसे भी अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान तीनों की चीख सुनकर पड़ोस के रहा रहा अश्विन भी यही सोचक वहां पहुंचा था।
हाथी के हमले से ग्रामीणों की असामयिक मृत्यु पर सालिक साय ने शोक जताते हुए कहा कि स्थानीय प्रशासन को निर्देश दिया एवं बगीचा थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 9 गम्हरिया में हाथी के हमले से घटित घटना पर अनु.जनजाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष व जशपुर जिला पंचायत सदस्य सालिक साय ने मृतक परिवार के. प्रति अपनी संवेदना व्यक्त किया।
इस घटना के बाद जशपुर विधायक रायमुनि भगत ने संवेदना व्यक्त किया एवं भगत ने घटना में मृतकों को श्रद्धांजलि देते हुए इस दुःख की घड़ी में परिजनों को दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने ईश्वर से प्रार्थना की। जिसके बाद स्वयं बगीचा के गम्हरिया पंहुचकर हाथी के हमले से मृतक परिवार से मुलाकात कर उन्हें ढाढस बंधाया।
भगत ने शोकाकुल परिवार को गले लगाया। अपनत्व का बोध पाकर रोते बिलखते परिजन शांत हुए। एक ही गांव में 4 अर्थियों के साथ पूरे गांव में मातम का माहौल बना हुआ है।विधायक भगत ने पीड़ित परिजनों को तत्काल राहत राशि देते हुए संवेदना प्रकट किया है। ग्रामीणों ने विधायक से कहा कि पिछले कुछ दिनों से लाईट की समस्या है।
अंधेरे के कारण ही यह घटना हुई है जिस पर विधायक रायमुनि भगत ने तत्काल विद्युत विभाग के अधिकारियों को व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं।नगरीय क्षेत्र के खंभों में स्ट्रीट लाईट लगाने के निर्देश सीएमओ को दिए गए हैं। घटना के तत्काल बाद ग्रामीणों के बीच पंहुचकर विधायक ने सभी ग्रामीणों को समझाईश देते हुए सतर्क रहने का निवेदन किया।
घरों से महुआ कटहल को दूर रखने की बात उन्होंने कही।जिसके सुगंध से हाथी घरों को निशाना बनाता है।
विधायक भगत पीड़ित परिवार से मिलकर झगरपुर पंहुची जहां उन्होंने ग्रामीणों को समझाइश दी।फिलहाल हाथी झगरपुर जंगल में है।प्रशासनिक अमले के साथ विधायक रायमुनि भगत स्वयं ग्रामीणों को हाथी से दूर रहने की सलाह दे रही हैं।
डीएफओ जितेंद्र उपाध्याय ने बताया कि वन विभाग और हाथी मित्र दल द्वारा लगातार हाथियों की मॉनिटरिंग की जा रही है, परंतु जिस दंतैल हाथी ने यह हमला किया है
इसकी आदत घर तोड़ना और इंसानों पर हमला करने की हो गई है। जिले में 4 वन परिक्षेत्र में 38 हाथी घूम रहे हैं।
Paris Olympics 2024 : पेरिस ओलंपिक में सबसे युवा पदक विजेता बने भारतीय पहलवान अमन
Tusked Elephant Attacks इस हाथी को अन्यत्र किए जाने की योजना बनाई जा रही है।
आगे डीएफओ ने बताया कि चारों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
मृतकों के परिवारों को 25-25 हजार तत्काल मुआवजा राशि दी गई है एवं आगे भी उनकी मदद की जाएगी।